Palamu News: पलामू में वज्रपात से मां-बेटी सहित 3 की मौत से कोहराम, गांव में शोक की लहर

Thunder Kills in Jharkhand: गुदन सिंह ने कहा कि कुछ देर बाद जब उन्हें होश आया, तो देखा कि उसकी पत्नी और बेटी मृत पड़े हैं. आसपास के लोग पहुंचे और बेहोश गुदन सिंह होश में आया. उसने बताया कि वज्रपात के बाद वह अचानक दहशत में आ गये. काफी चमक के साथ जोरदार आवाज हुई थी. आंखें बंद हो गयीं. कुछ समझ ही नहीं पाया. उसने बताया कि ऐसी घटना होगी, सोचा भी नहीं था.

By Mithilesh Jha | June 17, 2025 9:19 PM
an image

Thunder Kills in Jharkhand: झारखंड के पलामू जिले में वज्रपात से मां-बेटी समेत 3 लोगों की मौत हो गयी. एक साथ 3 मौत से कोहराम मच गया. गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो गांव में हुई. भुईयां राजा टोला के गुदन सिंह की 60 वर्षीया पत्नी सरस्वती देवी और 25 वर्षीय पुत्री रूपा देवी की मंगलवार को वज्रपात से मौत हो गयी.

कच्चे घर के दरवाजे पर बैठी मां-बेटी की वज्रपात से मौत

घटना मंगलवार को दोपहर करीब 12:15 बजे की है. इस संबंध में गुदन सिंह ने बताया कि बारिश हो रही थी. दोनों मां-बेटी कच्चे घर के दरवाजे पर बैठी थी. वह उनके साथ ही दरवाजे के अंदर बैठा था. तभी अचानक घर के सामने लगभग 10 मीटर की दूरी पर बहुत तेज आवाज के साथ वज्रपात हुआ. इससे मां-बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह स्वयं (गुदन सिंह) बेहोश हो गया.

वज्रपात के बाद दहशत में आ गये गुदन सिंह

गुदन सिंह ने कहा कि कुछ देर बाद जब उन्हें होश आया, तो देखा कि उसकी पत्नी और बेटी मृत पड़े हैं. आसपास के लोग पहुंचे और बेहोश गुदन सिंह होश में आया. उसने बताया कि वज्रपात के बाद वह अचानक दहशत में आ गये. काफी चमक के साथ जोरदार आवाज हुई थी. आंखें बंद हो गयीं. कुछ समझ ही नहीं पाया. उसने बताया कि ऐसी घटना होगी, सोचा भी नहीं था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेजा

घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया के ससूर नंदू सिंह, मनोज मेहता घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित परिवार को ढाढ़स बंधाते हुए सरकारी प्रावधान के अनुसार आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने का अश्वासन दिया. घटना के बाद गांव में कोहराम मचा है. ग्रामीणों का कहना है कि घर में रहने के बाद भी वज्रपात होने से मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद चैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मां-बेटी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएसीएच भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : Good News: झारखंड की 7.5 लाख महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का पैसा

रेहला में खाना खाने आ रहे मजदूर की ठनका गिरने से मौत

दूसरी घटना रेहला थाना क्षेत्र के उर्दवार गांव की है. श्यामलाल भुईयां मजदूरी करके परिवार का गुजारा करता था. गांव में ही एक कुआं खुदाई के काम में लगा था. मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे वह खाना खाने घर आ रहा था. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आ गया. उसके शरीर का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से झुलस गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

उंटारीरोड में 2 गाय की वज्रपात से मौत

सूचना मिलने पर रेहला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. इधर, सामाजिक कार्यकर्ता ने स्थानीय प्रशासन से मृतक के परिवार वालों को आपदा राहत कोष से तत्काल मुआवजा देने की मांग की है. उंटारीरोड थाना क्षेत्र में 2 गाय की भी वज्रपात से मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें

Maiya Samman Yojana: हेमंत सोरेन की 2500 रुपए की सौगात से वंचित 10 हजार से अधिक युवतियां काट रहीं अंचल कार्यालय के चक्कर

Indian Railways News: रांची से पटना जाने वालों की हो गयी बल्ले-बल्ले, समय बचेगा, होंगे इतने फायदे

दिल्ली से रांची आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को क्यों किया दिल्ली डायवर्ट, जानें वजह

झारखंड हाईकोर्ट की सुरक्षा से खिलवाड़! भाजपा ने सरकार पर लगाया घटिया सुरक्षा उपकरण खरीदने का आरोप

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version