झारखंड के बेतला नेशनल पार्क में एक बार फिर बाघ दिखा है. खबर है कि कई दिनों से इस बाघ को जंगल में देखा जा रहा है. पश्चिम बंगाल से आए पर्यटकों ने बाघ को देखा और उसकी तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार (22 दिसंबर) की शाम को बेतला नेशनल पार्क में भ्रमण के दौरान पर्यटकों ने इस बाघ को देखा. पर्यटकों ने तुरंत इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया. बाघ की तस्वीर लेने वाले कोलकाता के इस पर्यटक का नाम तापस अधिकारी है. उनके साथ संचिता अधिकारी, तथागत मुखर्जी, रकीब मुखर्जी, नंदिता मुखर्जी, सत्याकि अधिकारी भी शामिल थे. तापस अधिकारी बेतला नेशनल पार्क में बाघ को देखकर काफी उत्साहित हैं. बेतला के टूरिस्ट वाहन चालक नजीबुल्लाह अंसारी और गाइड के रूप में मोहम्मद हनीफ अंसारी भी उनके साथ थे. कई दिनों से सूचजना मिल रही थी कि बाघ आसपास के पालतू जानवरों को मार रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें