..मनमानी तरीके से संचालित होता है तिलैया उत्क्रमित मध्य विद्यालय

प्रखंड के तिलैया उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनमानी तरीके से संचालित होता है. विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 45 है.

By VIKASH NATH | May 9, 2025 9:47 PM
an image

हाजिरी 28 की, विद्यार्थी थे केवल छह फोटो 9 डालपीएच- 10 प्रतिनिधि ,पाटन प्रखंड के तिलैया उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनमानी तरीके से संचालित होता है. विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 45 है. वहीं प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षक कार्यरत हैं. लेकिन न तो विद्यालय खुलने का समय निर्धारित है और न ही बंद होने का. शिक्षक अपनी मनमर्जी से खोलते और बंद करते हैं. शुक्रवार को 8:33 बजे जब प्रभात खबर के प्रतिनिधि पहुंचे तब देखा गया कि प्रधानाध्यापक सह सचिव भागीरथी सिंह विद्यालय के बगल में एक पेड़ के नीचे कुर्सी पर बैठे हुए थे. कार्यालय का दरवाजा खुला था लेकिन विद्यार्थियों का कमरा बंद था.पूछने पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि जंगली इलाका है बच्चे देर से पहुंचते हैं. करीब 10:26 बजे वापस देखा गया तो प्रधानाध्यापक उसी स्थान पर बैठे हुए थे. जबकि एक कमरे में छह बच्चे बैठे थे. लेकिन हाजिरी 28 बच्चों की थी. रसोइया भी मौजूद थीं. सतेंद्र, आनंद, प्रभु सिंह समेत अन्य दर्जनों लोगों का कहना है कि स्कूल मनमानी ढंग से खुलता है.इसलिए उन लोगों द्वारा बच्चों को स्कूल नहीं भेजा जाता है. महीना में दो चार दिन विद्यालय खुलता है. क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापक सह सचिव भागीरथी सिंह ने पूछने पर बताया कि विद्यालय में सभी सुविधाएं मौजूद हैं. विद्यालय में मध्याह्न भोजन कभी भी बंद नहीं होता है.लेकिन अभिभावक ही ध्यान नहीं देते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version