जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कर्मियों ने ली पंचायत को स्वच्छ बनाने की शपथ

पंचायती राज्य दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 24, 2025 9:02 PM

सतबरवा. पंचायती राज्य दिवस के अवसर पर प्रखंड कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायती राज से जुड़े जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी व कर्मियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता के प्रति शपथ पत्र पढ़ कर अपनी पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाने की शपथ ली गयी. कार्यक्रम में उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश के आजादी के बाद पंचायती राज व्यवस्था की कल्पना की थी, ताकि देश का विकास तेजी से हो सके. उनका कहना था कि जब तक गांव का विकास नहीं होगा, तब तक देश के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि देश के विकास में पंचायती राज व्यवस्था का अहम योगदान है. इस व्यवस्था से ही अंतिम व्यक्ति की समस्याओं का समाधान होगा. पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाये रखना हम सबों का दायित्व बनता है. इसी से महात्मा गांधी की सपना पूर्ण हो सकता है. प्रधान लिपिक अशोक सिंह ने कहा कि स्वच्छता के नियमों को हमेशा पालन करने की जरूरत है. मौके पर बीपीआरओ राजीव रंजन, पंचायत सचिव, रूपमाला, मोहम्मद इरशाद, बबलू कुमार, विकास सिन्हा, दीपक कुमार, सोनी कुमारी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article