पलामू : कचरा जलाये जाने से फैल रहा जहरीला धुआं, मेदिनीनगर नगर निगम प्रशासन मौन

इसी कड़ी में निगम प्रशासन ने शहर के कई स्कूलों में स्वच्छता सेमिनार आयोजित कर स्कूल के शिक्षकों और बच्चों को स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2023 1:11 PM
an image

सरकार एवं प्रशासन पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन करने के साथ साथ प्रदूषण को दूर करने के लिए लोगों जागरूक कर रही है. केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन संचालित है. मेदिनीनगर नगर निगम प्रशासन भी स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है. इसे लेकर कई तरह की गतिविधियां संचालित की जा रही है.

इसी कड़ी में निगम प्रशासन ने शहर के कई स्कूलों में स्वच्छता सेमिनार आयोजित कर स्कूल के शिक्षकों और बच्चों को स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी. शहर को स्वच्छ रखने एवं वातावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए शहरवासियों से सहयोग का अपील किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के द्वारा प्रतिदिन पर्यावरण एवं वातावरण को प्रदूषित की जा रही है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों से संग्रह किये गये कचरे को निगम द्वारा शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर मंगरदाहा के समीप फेंक दिया जाता है.

करीब 50 टन कचरा प्रतिदिन निगम के द्वारा फेंका जाता है. कूड़ा कचरा से निकलने वाले दुर्गंध से आम राहगीर परेशान रहते हैं. वही उस कचरे के ढेर में आग लगा दी जाती है, कचरा जलने से जहरीला धुंआ निकलता है, जो जानलेवा बीमारी पैदा करता है. आग से जहरीला धुआं निकलने के कारण राहगीरों को दम घुटने लगता है.समय समय पर निगम के जेसीबी द्वारा आग लगे कचरे को फैलाया जाता है, ताकि पूरा कचरा जल जाये.बताया जाता है कि कचरे के ढेर में 24घंटे आग लगी रहती है और जहरीली धुआं निकलता है,जो स्वास्थ्य के हानिकारक है.इस तरह नगर निगम प्रशासन वातावरण को प्रदूषित करते हुए आम आदमी के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version