सिगसिगी व उंटारी रोड स्टेशन के बीच तीसरी रेल पटरी का निरीक्षण

गुरुवार को सिगसिगी व उंटारी रोड रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेल पटरी का कार्य पूरा होने के बाद निरीक्षण व रेल पटरी पर स्पीड ट्रायल पूरा किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 13, 2025 8:02 PM
an image

उंटारी रोड. गुरुवार को सिगसिगी व उंटारी रोड रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेल पटरी का कार्य पूरा होने के बाद निरीक्षण व रेल पटरी पर स्पीड ट्रायल पूरा किया गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल खंड पर तीसरी लाइन का निर्माण करीब पांच साल पहले से शुरू किया गया. जिसमे गढ़वा रोड जंक्शन के बीच सिगसिगी, करकट्टा व उंटारी रोड भी शामिल है. निर्माण के बाद तीसरी रेल पटरी पर विभागीय पांच डिब्बों वाली स्पेशल यात्री ट्रेन से रेल पटरी पर स्पीड का भी ट्रायल पूरा किया गया. इसमें कई रेल कर्मी सवार थे. इसके पूर्व रेल अधिकारियों व अभियंताओं का दल ने मोटर ट्रॉली से सिगसिगी व उंटारी रॉड जंक्शन के बीच रेल पटरियों का निर्माण व उनके बीच बने कई रेल पुलिया के गहनता से निरीक्षण व निर्माण कार्य की जांच पूरी की. इस के बाद तीसरी रेल पटरी पर रेल परिचालन का आदेश दिया है. गढ़वा रोड जंक्शन व सोन नगर के बीच तीसरी रेल पटरी के निर्माण अंतिम चरण में पहुंच गया है. कुछ माह बाद निर्माण का फाइनल टच के बाद इस रूट में कई ट्रेनें स्पीड में दौड़ेंगी. मौके पर एडीआरएम, सीआरएस, सीनियर डीएन मिस स्वाति, सीनियर डीओ एम मोहम्मद इकबाल, आरपीएफ कमांडेंट, आईओडब्लू संजीव सिन्हा समेत तीनों स्टेशन के स्टेशन मास्टर सहित कई रेल कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version