पलामू पुलिस की बड़ी सफलता, टीएसपीसी के 1 लाख के इनामी उग्रवादी जीबलाल यादव को किया गिरफ्तार

TSPC Militant Jiblal Yadav Arrest: पलामू पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के सदस्य जीबलाल यादव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एएसपी (ऑपरेशन) के नेतृत्व में पुलिस बल की स्पेशल टीम ने उसे तुरीदाग पहाड़ से गिरफ्तार किया है.

By Mithilesh Jha | April 3, 2025 3:16 PM
an image

Table of Contents

TSPC Militant Jiblal Yadav Arrest| पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक लाख रुपए के इनामी उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के इस उग्रवादी का नाम जीबलाल यादव है. पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र तुरीदाग पहाड़ से इनामी टीएसपीसी उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया है. एएसपी (ऑपरेशन) राकेश कुमार सिंह नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी. एएसपी (ऑपरेशन) ने बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उग्रवादी जीबलाल यादव की गिरफ्तारी की जानकारी दी.

टीएसपीसी कमांडर शशिकांत के सक्रिय होने की मिली थी पुलिस को सूचना

एएसपी ने कहा कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के सक्रिय इनामी उग्रवादी जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को पुलिस बल ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी कमांडर शशिकांत जी अपने दस्ते के सदस्यों के साथ नावाबाजार थाना के तुरीदाग पहाड़ के आसपास सक्रिय है.

3 थाना की पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से की छापेमारी

इसी सूचना के आधार पर नावाबाजार, छतरपुर और नौडीहा बाजार थाने की संयुक्त टीम गठित कर छापेमारी अभियान शुरू किया गया. छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान उसने कहा कि वह टीएसपीसी कमांडर शशिकांत जी के दस्ते का सक्रिय सदस्य है. उसने अपना नाम जीबलाल यादव बताया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जीबलाल यादव पर बिहार सरकार ने घोषित कर रखा है 1 लाख रुपए का इनाम

एएसपी (अभियान) ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी जीबलाल यादव पर बिहार सरकार ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. गिरफ्तार नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव की उम्र 53 वर्ष है. वह बिहार के गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वर्तमान में गया जिले के हडही गांव में रहता है. उन्होंने कहा कि जीबलाल के पास से टीएसपीसी संगठन का एक लिखित पर्चा, एक पॉकेट डायरी मिली है. डायरी में लेवी का हिसाब, विभिन्न व्यक्तियों के मोबाइल नंबर एवं संगठन से संबंधित अन्य विवरण दर्ज हैं.

उग्रवादी के पास से मिली ये चीजें, दर्ज यें कई मुकदमे

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी के पास से सैमसंग कंपनी का एक की-पैड मोबाइल (फीचर फोन) और एक एंड्रॉयड फोन भी बरामद हुआ है. जीबलाल यादव कई गंभीर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है. उसके विरुद्ध बिहार और झारखंड में हत्या, पुलिस पर हमला, जबरन वसूली और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि नवाबाजार थाना में 17 सीएलए एक्ट तहत उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है.

उग्रवादियों के खिलाफ जारी रहेगी पलामू पुलिस की कार्रवाई – एएसपी

एएसपी ने कहा कि बिहार के मदनपुर में 3, भदवर थाना में 1, झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना सहित कई थाना क्षेत्रों में उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. छापेमारी दल में नावाबाजार के थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, सहायक अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार राय, तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल के अन्य सदस्य शामिल थे. एएसपी ने कहा कि पलामू पुलिस उग्रवादियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चला रही है. आगे भी ऐसे आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

3 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक शहर की कीमत यहां चेक करें

रांची के रास्ते बिहार, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत जाने वाली 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां चेक करें डिटेल

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version