TSPC News: पलामू पुलिस को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में घायल सब जोनल कमांडर वाराणसी से गिरफ्तार

TSPC News: बीते 17 मई को टीएसपीसी नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल सब जोनल कमांडर गौतम यादव को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उग्रवादी की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश जिले के वाराणसी से हुई है. वाराणसी के एक निजी अस्पताल में वह अपना इलाज करवा रहा था.

By Dipali Kumari | May 21, 2025 2:59 PM
an image

TSPC News| पलामू, शिवेंद्र कुमार: पलामू पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते 17 मई को टीएसपीसी उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल सब जोनल कमांडर गौतम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उग्रवादी की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश जिले के वाराणसी से हुई है. घायल गौतम वाराणसी के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था.

पलामू एसपी को मिली थी उग्रवादी की जानकारी

एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर के ऊपर पहाड़ी पर बसकटिया के जंगल में बीते 17 मई को टीएसपीसी उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. 10 लाख के इनामी उग्रवादी शशिकांत और गौतम के दस्ते के साथ हुई मुठभेड़ में टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर गौतम यादव को गोली लगी थी. मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में वह फरार हो गया था. इसी बीच पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को सूचना मिली थी कि घायल नक्सली उत्तर प्रदेश के वाराणसी में किसी निजी अस्पताल में इलाजरत है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पुलिस की कस्टडी में चल रहा गौतम का इलाज

इसके बाद एएसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर वाराणसी भेजा गया, जहां एक अस्पताल से सब जोनल कमांडर गौतम यादव को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस की कस्टडी में उसका इलाज चल रहा है. मुठभेड़ के दौरान नक्सली को पेट में गोली लगी थी.

इसे भी पढ़ें

Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने दर्जनों ट्रेनें की रद्द, कई के बदले मार्ग

Cabinet Meeting: कल झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

Suicide News: रांची में 19 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, एकतरफा प्यार ने ले ली जान

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version