Video: टाइगर रिजर्व में हिंसक हुए हाथी, 2 घंटे तक लड़ते रहे 2 टस्कर, एक की मौत

Tuskers Fight in Tiger Reserve: झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व में 2 हाथी हिंसक हो गये. दोनों हाथियों के बीच करीब 2 घंटे तक लड़ाई चली. गंभीर रूप से घायल एक हाथी ने 5 दिन बाद शनिवार को दम तोड़ दिया.

By Mithilesh Jha | March 1, 2025 7:57 PM
an image

Tuskers Fight in Tiger Reserve| बेतला (पलामू), संतोष कुमार : पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के बेतला नेशनल पार्क में 2 नर हाथियों की भिड़ंत हो गयी. करीब 2 घंटे तक चली लड़ाई में एक हाथी घायल हो गया. पर्यटकों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, तो विभाग की टीम सक्रिय हुई. काफी खोजबीन के बाद घायल हाथी एक जलाशय में मिला. डिप्टी डायरेक्टर के निर्देश पर घायल हाथी की पहचान कर उसका इलाज शुरू किया गया. आखिरकार शनिवार को घायल हाथी की मौत हो गयी. सुबह 8 बजे हाथी ने तेलाही पहाड़ के पास दम तोड़ दिया. लड़ाई के दौरान हाथी की चिंघाड़ से वहां मौजूद पर्यटक सहम गये.

गारू पश्चिमी वन क्षेत्र में 5 घंटे चली थी हाथियों की लड़ाई

वन विभाग ने बताया है कि हाथियों की लड़ाई 5 दिन पहले हुई थी. डॉक्टर जब्बार और डॉक्टर सुनील कुमार की देखरेख में घायल हाथी का इलाज चल रहा था. नर हाथियों की लड़ाई के बाद हाथी की मौत का बेतला नेशनल पार्क में यह दूसरा मामला है. 16 फरवरी 2025 को भी पीटीआर के साउथ डिवीजन में गारू पश्चिमी वन प्रक्षेत्र में 2 जंगली हाथियों के बीच जंग छिड़ गयी थी, जो करीब 5 घंटे तक चली थी. इस लड़ाई में एक 40 वर्षीय नर हाथी की मौत हो गयी थी. दूसरा हाथी भी घायल हो गया था.

2 हाथियों की मौत ने बढ़ायी वन विभाग की चिंता

पीटीआर में लगातार नर हाथियों के बीच इस तरह से हो रही जानलेवा भिड़ंत से पीटीआर प्रबंधन हैरान है. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पीटीआर प्रबंधन ने अलर्ट जारी कर दिया है. उन कारणों की पड़ताल शुरू कर दी गयी है, जिसकी वजह से 2 दांत वाले नर हाथी आपस में उलझ रहे हैं. एक ही पखवाड़े में 2 नर हाथियों की मौत होने से विभागीय पदाधिकारी चिंता में है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सवसार से सरना धर्म कोड तक, जानें क्या है मुंडा समाज में धर्म के मायने

गारू में 5 घंटे चली थी 2 टस्कर की लड़ाई

पीटीआर के गारू में नर हाथियों के बीच हुई भयानक लड़ाई में करीब 10 मीटर की परिधि का इलाका खून के छींटें से लाल हो गया. एक दर्जन से अधिक पेड़ उखड़ गये. झाड़ियां नष्ट हो गयीं. जंगल का यह इलाका मैदान में तब्दील हो गया था. हाथी के पोस्टमार्टम के दौरान देखा गया कि उसके शरीर पर अलग-अलग 6 जगहों पर बड़े-बड़े घाव थे, जो दूसरे हाथी के दांत के हमले से हुए थे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दोनों हाथियों के दांत में लगे थे खून

मृत हाथी के दांतों में भी खून लगे थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दूसरे हाथी ने भी जमकर हमले किये. जंगली हाथियों के बीच यह लड़ाई टेरिटोरियल फाइट है या फिर मादा के लिए वो आपस में भिड़े थे, इसकी भी छानबीन की जा रही है. उम्मीद थी कि आसपास में कोई मादा हाथी रही होगी, इसके बाद ही दोनों नर हाथी आपस में लड़ने पर उतारू हो गये.

घायल हाथी को बचाने का विभाग ने पूरा प्रयास किया. 24 घंटे की निगरानी के बीच चिकित्सकों की देखरेख में उसे रखा गया. मुझे अफसोस है कि घायल हाथी को नहीं बचाया जा सका.

उमेश कुमार दुबे, रेंजर, बेतला वन क्षेत्र, पलामू टाइगर रिजर्व

पीटीआर की शान हैं जंगली हाथी

पलामू टाइगर रिजर्व में करीब 180 हाथी हैं. ये हाथी पीटीआर की शान बढ़ाते हैं. दूर-दराज से आने वाले पर्यटक बेतला नेशनल पार्क में हाथियों को जरूर देखते हैं. 15 दिन के भीतर 2 हाथियों की मौत पर वन्यजीव प्रेमियों ने चिंता जाहिर की है.

इसे भी पढ़ें

1 मार्च 2025 को देश भर में बढ़ गया एलपीजी सिलेंडर का दाम, आपके शहर में आज कितनी है कीमत, यहां देख लें

Video: बोकारो में ज्वेलरी शॉप की दीवार काटकर लाखों के जेवरात की चोरी

झारखंड के खोरठा साहित्यकार-गीतकार विनय तिवारी को मिला अंतरराष्ट्रीय सम्मान

सिमडेगा बना शराब तस्करी का गलियारा, गोवा से नेपाल भेजी जा रही डेढ़ करोड़ की शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version