पड़वा. पंडवा थाना पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के निमिया के टोटो संचालक रंजीत कुमार मेहता की हत्या मामले में दो आरोपी बैंक कॉलोनी निमिया के 30 वर्षीय सोनू कुमार व पटेलनगर सुदना के संतोष कुमार भुइयां उर्फ चिंटू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सोनू कुमार पर पहले से डकैती के मामला सदर थाना में दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक रंजीत कुमार मेहता का क्षतिग्रस्त मोबाइल, आरोपी सोनू कुमार व संतोष कुमार द्वारा घटना के समय पहना कपड़ा बरामद किया है. मृतक की पत्नी नीलम कुमारी के फर्द बयान के आधार पर पंडवा थाना में कांड दर्ज किया गया था. इसमें कंदाखाड के ब्रजकिशोर दुबे, अमन सिंह, रामलाल मेहता व भोला महतो, लालमोहन महतो व तारामनी महतो पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है. बताया कि अमन कुमार सिंह के कहने पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. मालूम हो कि 18 मई को रंजीत कुमार मेहता का शव पाटन मोड़ स्थित अमानत नदी के किनारे से बरामद किया गया था. छापामारी दल में पाटन के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, पंडवा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव, पुअनि जितेंन्द्र कुमार यादव, टीओपी तीन प्रभारी भुपेंद्र सिंह, पुलिस जवान शाहीन परवेज शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें