लूटपाट मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र से लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.

By VIKASH NATH | May 30, 2025 9:52 PM
an image

चैनपुर. थाना क्षेत्र से लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि इस मामले में 28 वर्षीय प्रमोद कुमार रवि व 22 वर्षीय सुनील कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया है. भुक्तभोगी बबलू भुइयां 16 मई को मजदूरी का कार्य कर रात 10 बजे चैनपुर से अपने घर गांव टेढ़ी पिड़हे लौट रहा था. इसी क्रम में चांदो दुलसुलमा क्रशर के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा उसे पकड़कर मारपीट की गयी. जंगल की ओर ले जाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसका हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक जेएच 19 एफ 2937, नगद 1500 व एक मोबाइल लूट लिया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की. जिसमें कांड में संलिप्त दो आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया. छापामारी में पुलिस निरीक्षक जीतराम महली, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, पुअनि बाबूलाल दूबे, सअनि शहंशाह आलम सिद्दीकी, रामचंद्र चौधरी व चैनपुर चैनपुर थाना रिजर्व गार्ड के आरक्षी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version