अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने लोगों को दो दिन का दिया समय

गली-मुहल्लों में अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रथम चरण में बीते शनिवार को ही शुरू कर दिया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 11, 2025 9:23 PM
an image

हैदरनगर. प्रखंड क्षेत्र के हैदरनगर पूर्वी पंचायत के बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण से संकुचित हो रहे गली-मुहल्लों में अतिक्रमण हटाने का अभियान प्रथम चरण में बीते शनिवार को ही शुरू कर दिया गया. हालांकि प्रशासन ने स्वयं से अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का समय दिया है. इस अभियान में प्रशासन की ओर से दो दिन का मोहलत देते हुए बुलडोजर संचालन स्थगित किया है. प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिया है कि वे स्वयं अतिक्रमित भूमि को खाली कर दें. नहीं तो प्रशासन इस अभियान को हर हाल में अंतिम मुकाम तक पहुंचाने को कटिवद्ध है. उपकरण के प्रयोग का भाड़ा भी अतिक्रमणकारियों को ही देना होगा. मालूम हो कि विगत सात वर्षों से लगातार विभिन संगठनों के द्वारा अतिक्रमण हटाने की मांग की जा रही है. इस मामले में 19 घरों को चिह्नित कर चौथी बार नोटिस प्रशासन ने दिया है. इस अभियान की मॉनिटरिंग अंचल अधिकारी संतोष कुमार व अंचल निरीक्षक सुनील कुमार ने किया. अतिक्रमण हटाने को लेकर पंचायत समिति सदस्य गुप्तेश्वर पांडेय, नावाजिश खान, अनूप कुमार सिंह, जयप्रकाश कुशवाहा, सफीउल्ला खान ने कहा कि लंबे समय के बाद भी इस कार्रवाई की शुरुआत किये जाने से स्थानीय लोगों में खुशी है. उन्होंने बाजार क्षेत्र के सभी गली मुहल्लों सहित आसपास के नदी नाले की अतिक्रमित की गयी भूमि को खाली कराने का आग्रह अंचलाधिकारी से किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version