पाटन. प्रखंड की दो पंचायत के मुखिया बिहार के बोध गया में प्रशिक्षण लेंगे. प्रखंड के राजहरा पंचायत के मुखिया अजय पासवान व सतौवा पंचायत के मुखिया अखिलेश पासवान बिहार के बोध गया स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में प्रशिक्षण के लिए पाटन से रवाना हो गये हैं. जहां पांच दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल होंगे. पंचायती राज विभाग द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. पंचायती राज द्वारा प्राप्त अधिकार व कर्तव्यों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाना है. साथ ही पंचायत में सरकार द्वारा प्राप्त राशि को कैसे व किस मद में खर्च किया जाना है. इन सभी बिंदुओं पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाना है.
संबंधित खबर
और खबरें