झारखंड : पलामू पुलिस के दो जवानों की हार्ट अटैक से मौत, बिहार के रहने वाले थे दोनों

पलामू पुलिस के दो जवानों की मौत हो गई है. मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जी रही है. दोनों जवान बिहार के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने पर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा और एसडीपीओ सुजीत कुमार पुलिस लाइन पहुंचे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2023 11:36 AM
an image

पलामू, चद्र शेखर सिंह. पलामू से दुखद घटना सामने आई है. दरअसल, दिल का दौरा पड़ने से पलामू पुलिस के दो जवानों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों जवान बिहार के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलने पर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा और एसडीपीओ सुजीत कुमार पुलिस लाइन पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, मृतक जवानों में एक प्रकाश किरण बिहार के लखीसराय रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं, दूसरे जनार्दन सिंह बिहार के आरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों जवानों को शराब पीने की लत थी. सोमवार की रात में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी. जिसके बाद उन्हें एमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version