हुसैनाबाद. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान जपला-हैदरनगर मुख्य पथ के उतर कोयल नहर के पास देसी कट्टा के साथ बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर किया है. गिरफ्तार युवक सुमेर कुमार व रविकांत कुमार बिहार के औरंगाबाद जिला के माली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का रहने वाला है. मंगलवार को हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान जपला-हैदरनगर मुख्य पथ पर चलाया जा रहा था. इसी क्रम में जपला की ओर से बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे,पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ कर तलाशी ली.इस दौरान सुमेर कुमार के पास से देसी कट्टा, रविकांत के पॉकेट से एक जिंदा कारतूस व दो स्मार्ट फोन बरामद किया गया. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि प्रेमिका से मिलने जा रहे थे.साथ में दोनों मोबाइल से कट्टा के साथ मोबाइल पर रील बनाते हैं. पुलिस ने दोनों युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत मेदिनीनगर भेज दिया. मौके पर एसआइ मुकेश सिंह, बीरेंद्र मेहता, कलिका राम, आरक्षी विकास राम, हरेंद्र राम, रमेश कुमार, उदय कुमार, अमरेश कुमार पासवान, रवींद्र सिंह, सुरेंद्र पाल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें