पलामू में गला रेतकर दो युवकों की हत्या

बताया जाता है कि इस घटना के आरोपी रामा चौधरी को वर्ष 2020 में गोली मारी गयी थी. वहीं उसके सगे भाई आरोपी श्यामा चौधरी पर वर्ष 2022 में गोली चली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2024 2:39 AM
an image

पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ गांव के राजेश साव व सुजीत भुइयां उर्फ बौधा की रविवार को गला रेत कर हत्या कर दी गयी. राजेश साव की हत्या सुबह करीब 7.20 बजे जबकि सुजीत भुइयां की हत्या आठ बजे के करीब की गयी है. घटना का कारण बालू उठाव को लेकर विवाद बताया जाता है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव के साथ करीब एक घंटा कोयल पुल जाम रखा. एसडीपीओ के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. जानकारी के अनुसार राजेश साव व सुजीत भुइयां सेमरटांड़ से सटे कोयल नदी के किनारे शौच के लिए गये थे. इसी क्रम में अपराधियों ने राजेश साव को पकड़ कर उसका गला रेत दिया. वहीं सुजीत भुइयां भाग कर कोयल नदी के दूसरी ओर मेदिनीनगर शहर के नावाटोली पहुंच गया. वहां उसके थक कर गिरने के बाद पीछा कर रहे अपराधियों ने उसे पकड़ कर पेट और बांह में चाकू से वार किया. उसके बाद गला रेत दिया. बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने में सात अपराधी शामिल थे. मृतक सुजीत भुइयां के छोटे भाई राजा भुइयां ने बताया कि वर्ष 2019 में बालू ढुलाई के लिए ट्रैक्टर खरीदा था. जिसके बाद बालू उठाव को लेकर विवाद होता रहता था. इस घटना का मुख्य आरोपी श्यामा चौधरी और रामा चौधरी ट्रैक्टर को हमेशा पुलिस से पकड़वा देते थे. जिसे लेकर उनसे मनमुटाव होते रहता था. उसने बताया कि सुजीत व राजेश प्रतिदिन शौच के लिए कोयल नदी के किनारे जाते थे. घात लगाये अपराधियों ने सुनसान जगह का फायदा उठाया.

हत्याकांड के आरोपियों पर चल चुकी है गोली

बताया जाता है कि इस घटना के आरोपी रामा चौधरी को वर्ष 2020 में गोली मारी गयी थी. वहीं उसके सगे भाई आरोपी श्यामा चौधरी पर वर्ष 2022 में गोली चली थी. इलाज के बाद वह पुन: अवैध बालू कारोबार में सक्रिय था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस घटना को प्रतिशोध में अंजाम दिया गया है. मृतक राजेश साव के पिता देवनंदन साव ने बताया कि साजिश के तहत पुत्र की हत्या की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर सुजीत भुइयां व राजेश साव के परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे.

दोनों मृतकों का रहा है आपराधिक इतिहास

दोनों मृतकों का अापराधिक इतिहास रहा है. इनके खिलाफ चैनपुर व पाटन थाना में मामला दर्ज है. शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार व चैनपुर थाना प्रभारी सोनू चौधरी ने बताया कि घटना दो जगह हुई है पर एक ही कड़ी से जुड़ी हुई है. पहली घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ गांव के कोयल नदी किनारे की जबकि दूसरी घटना शहर थाना के नावाटोली कोयल किनारे की है. पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अनुसंधान जारी है. एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि दोनों मृतक का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. इनके परिजनों द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गयी है. अभी दोनों के परिजनों द्वारा दाह संस्कार कराया जा रहा है. दाह संस्कार के बाद परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पलामू के ग्रामीण बैंक से 6 लाख रुपये की लूट, तीन अपराधियों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version