मेदिनीनगर. नीलांबर – पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की लचर व्यवस्था को दुरुस्त कर गतिविधियां को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ कर सिस्टम दुरुस्त किया जायेगा. वीसी ने कहा कि जुलाई माह में यूजी-पीजी सहित अन्य 13 परीक्षा को पूर्ण किया जायेगा. इसके बाद एक सप्ताह में कॉपी जांच कर जल्द रिजल्ट प्रकाशित किया जायेगा. वीसी श्री सिंह गुरुवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के कुलपति कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि परीक्षा समय पर नहीं लेने पर संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को हटा दिया जायेगा. वीसी ने कहा कि कार्यों का निष्पादन ससमय करें. अकारण फाइलों का ढेर टेबल पर न लगायें. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ प्रत्येक सप्ताह बैठक कर कार्यों की समीक्षा की जायेगी. लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नही की जायेगी. वीसी ने कहा कि डीएसडब्ल्यू सेल से रजिस्ट्रेशन का काम समय पर नहीं हो पा रहा है. कार्य संस्कृति में सुधार लाने की जरूरत है. विश्वविद्यालय के तहत अंगीभूत महाविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक कर कमियों को दूर किया जायेगा. सत्र 2022-26 के छात्रों का इस वर्ष दो सेमेस्टर की परीक्षा के बदले तीन सेमेस्टर की परीक्षा ली जायेगी. ताकि सत्र को नियमित किया जा सके. परीक्षा विभाग के द्वारा दो माह में 910 लोगों को डिग्री दिया गया है. वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में जीएलए कॉलेज के पीजी विभाग को मर्ज किया जायेगा. विश्वविद्यालय से जीएलए कॉलेज परिसर नजदीक है. वीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय में वर्षों से जमे पदाधिकारी व कर्मियों को जल्द स्थानांतरण किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें