बाइक पर सवार मामा-भांजे को हाइवा ने रौंदा, मौत

थाना क्षेत्र के ढाब चंदा गांव के समीप एनएच 139 पर बाइक पर सवार मामा-भांजे को हाइवा ने रौंद डाला.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 28, 2025 9:53 PM
an image

हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के ढाब चंदा गांव के समीप एनएच 139 पर बाइक पर सवार मामा-भांजे को हाइवा ने रौंद डाला. दोनों की घटनास्थल पर मौत है गयी. घटना सोमवार की रात्रि करीब आठ बजे की बतायी जाती है. मृतकों की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना क्षेत्र के कमात गांव के 25 वर्षीय राकेश यादव पिता मुसाफिर यादव व देव थाना के निमलेवा छतार गांव के 50 वर्षीय चैतन यादव पिता सूर्यदेव यादव के रूप में हुई है. दोनों मृतक रिश्ते में मामा -भांजा थे. जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनों हरिहरगंज की ओर से छतरपुर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक को ओवरटेक कर रहे हाइवा ने बाइक सवार को कुचल दिया. दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा. लोगों ने बताया की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार व अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्ज में ले लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version