जनप्रतिनिधि की उदासीनता का दंश झेल रहे हैं ग्रामीण : भाकपा

शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक चैनपुर प्रखंड के केल्हार गांव में हुई.

By VIKASH NATH | May 30, 2025 9:53 PM
an image

फोटो 30 डालपीएच-21 प्रतिनिधि : चैनपुर शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक चैनपुर प्रखंड के केल्हार गांव में हुई. इसकी अध्यक्षता तेजू कोरवा ने की. बैठक में लोगों ने पार्टी के नेताओं को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने बताया कि गांवों में बिजली,पानी, सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार का अभाव है. समस्याओं के समाधान के प्रति कोई भी गंभीर नहीं है.पार्टी के जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि सरकार आदिम जनजाति परिवार की दशा सुधारने के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है. लेकिन आदिम जनजाति बहुल करसो,केलहार सहित अन्य गांव विकास के मामले में काफी पीछे है. ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कोई योजना नहीं चल रही है. सुदूरवर्ती इलाकों में मनरेगा की योजना दम तोड रही है. आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन भी सही तरीके से नहीं हो रहा है.रोजगार की तलाश में मजदूर पलायन कर रहे हैं. जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह स्थिति बनी हुई है.जनसमस्याओं के समाधान के प्रति शासन प्रशासन में बैठे लोग गंभीर नहीं हैं. ऐसी स्थिति में ग्रामीणों के समक्ष आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नहीं है.जो योजनाएं चल रही है उसमें लूट मची है.चार लाख पचास हजार की लागत से केलहार से पचलेवा तक बन रही सड़क में अनियमितता बरती जा रही है. संवेदक मनमानी तरीके से काम करा है. पंचलेवा में तीन चापाकल खराब है. ग्रामीण दो किलोमीटर दूर से पानी लाने को विवश हैं.वरीय नेता सूर्यपत सिंह ने कहा कि बारिश होने के बाद किसान कृषि कार्य की तैयारी में जुट गये, लेकिन सरकार व प्रशासन अभी तक सोई हुई है. भाजपा के सांसद विधायक को ग्रामीणों की दशा जानने की भी फुर्सत नहीं. दबंगों के द्वारा आदिम जनजाति के खतियानी जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर रामराज सिंह, शंभु सिंह चेरो, बिनोद कोरवा, तेजू कोरवा, कुंजल कोरवा, भिखारी कोरवा, कैलाश भुइंयां, रमेश कोरवा, कौलेशवर कोरवा, लीला देवी, सुचिता देवी, उर्मिला देवी, किरण देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version