मनरेगा की योजनाओं में मजदूरी का भुगतान नहीं होने से बढ़ी परेशानी, कार्य भी प्रभावित

प्रखंड क्षेत्र में राष्ट्रीय महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में मजदूरों को मजदूरी की राशि भुगतान नहीं होने से कार्य प्रभावित हो रहा है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 22, 2025 9:47 PM

सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र में राष्ट्रीय महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में मजदूरों को मजदूरी की राशि भुगतान नहीं होने से कार्य प्रभावित हो रहा है. वही मजदूरों के समक्ष आर्थिक परेशानी उत्पन्न हो गयी है. घुटुआ पंचायत के एकता गांव की मजदूर सरिता देवी, सुषमा कुमारी, घुटुआ गांव की पार्वती देवी, नागेश्वर भुइयां समेत कई मजदूरों ने बताया कि पिछले तीन महीने से हम जैसे हजारों मजदूरों को मजदूरी की राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. जिसके कारण परिवार के भरण पोषण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने तथा पलायन रोकने की बातें सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा बार-बार कही जाती है. मगर तीन माह से मजदूरी का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है. रेवारातु पंचायत के बिरसा सिंचाई कूप निर्माण कार्य के लाभुक दिलेश्वर भुइयां ने बताया निर्माण कार्य के अनुसार राशि का भुगतान होगा, तो कूप निर्माण में देरी नहीं होगी. अगर देरी होगी, तो बरसात होने के बाद अभी तक कराये गये कार्य पर पानी फिर जायेगा. वही बीपीओ आरजू तमन्ना में बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बिरसा सिंचाई कूप 225, आम बागवानी 40 जिसकी स्वीकृति दी जा चुकी है. जबकि दीदी बगिया योजना अंतर्गत दीदी बाड़ी समेत कई योजना चल रही है. उन्होंने बताया कि मजदूरों को मजदूरी की राशि भुगतान में देरी होने के कारण कार्य में थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है. राशि का आवंटन होते ही मजदूरों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article