प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में मंगलवार की रात से ही मूसलाधार बारिश शुरू हुई. बुधवार को सुबह करीब नौ बजे तक बारिश होती रही. तेज बारिश ने कहर बरपाया. कोयल, अमानत सहित जिले की छोटी-बड़ी सभी नदियां उफान पर रही. कई जगहों पर पुलिया के उपर से पानी के तेज बहाव होने के कारण कई इलाकों का संपर्क टूट गया. जिले में कई जगहों पर जल जमाव से आवागमन बाधित रहा और लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया. इस तरह जिलेवासी मंगलवार की रात से ही परेशान रहे.घर में पानी प्रवेश करने के कारण कई लोगों को काफी क्षति उठानी पड़ी. घर में रखा खाद्य सामग्री व अन्य सामान पानी में बरबाद हो गया. घर में पानी घुसने की वजह से कई लोगों के घरों में भोजन तक नहीं बन पाया. तेज बारिश के कारण बिजली व्यवस्था चरमरा गयी. कई जगहों पर बिजली के पोल व तार गिर गये. इस वजह से जिले में करीब 10 घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहरी इलाके के आधे से अधिक मुहल्ले में तेज बारिश ने तबाही मचायी. बारिश के कहर से पलामू के सांसद वीडी राम व पूर्व सिविल सर्जन डा कामेंद्र सिंह भी अछूता नहीं रहे. शहर के पुलिस लाइन रोड से सटे शांतिपूरी मुहल्ला में सांसद का आवास है. वह किराये के मकान में रहते हैं. यह रिहायसी इलाका है. जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
पुलिस लाइन रोड में पानी के तेज बहाव से फंसी कार, यातायात प्रभावित
निमियां नहर रोड में पानी का तेज बहाव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है