चैनपुर. पिछले करीब 20 घंटों से रही लगातार बारिश से मेदिनीनगर नगर-निगम क्षेत्र के चैनपुर के दर्जी मुहल्ला, गैस गोदाम, डोम टोली पानी में डूब गया है. लोगों के घरों में पानी भर गया है.इससे दर्जनों लोगों के घरों में मंगलवार से खाना भी नहीं बना है. लोग इधर-उधर शरण लिए हुए हैं. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को पूरनचंद चौक को जाम कर दिया. पानी की निकासी और बंद निकासी पाइप को खोलने की मांग पर लोग अड़े रहे. जाम से दोनों तरफ वाहन का कतार लग गया था.इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, बीडीओ प्रदीप दास पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग अंचलाधिकारी को बुलाने व जाम हुए पाइप को साफ कराने पर अड़े रहे. करीब पांच घंटे बाद अंचल अधिकारी चंद्रशेखर कुणाल पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि पानी का निकास नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.चैनपुर के मुख्य पथ पर तालाब में तीन पाइप थे जिसे जमीन माफियाओं द्वारा बंद करा दिया गया है. मौके पर पूर्व प्रमुख विजय गुप्ता, लाडले खान, आमिर खान, चंदू गुप्ता, डब्लू खान, अफजल खान, दिनेश प्रधान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें