अंडरपास में जल जमाव, राहगीर परेशान

शहर के बक्शी उच्च विद्यालय के पीछे बना अंडरपास परेशानी का कारण बन गया है.

By ANUJ SINGH | July 27, 2025 8:24 PM
an image

हुसैनाबाद. शहर के बक्शी उच्च विद्यालय के पीछे बना अंडरपास परेशानी का कारण बन गया है. बारिश होने पर अंडरपास में जल जमाव हो जाता है. जिसके कारण राहगीरों का उस रास्ते से आवागमन बंद हो जाता है. मालूम हो कि शहरवासियों की मांग पर रेलवे द्वारा 1918 में अंडरपास का निर्माण किया गया था. ताकि लोगों का आसानी से आवागमन हो सके. लोगों की समय की बचत हो सके. इसके बनने से शहरवासियों, राहगीरों, दुपहिया व छोटी वाहन चालक आसानी से आते-जाते थे. लोगों में उम्मीद जगी थी कि रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने की समस्या से निजात मिलेगी. लेकिन इसके लिए जल की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी. इस कारण बरसात के दिनों में हमेशा जल जमाव की स्थिति बनी रहती है.

समस्या का समाधान हो सकता है: एजाज हुसैन

फोटो: 27डालपीएच 19

समाजसेवी एजाज हुसैन ने कहा कि रेलवे यदि चाहे तो इसका स्थायी समाधान निकल सकता है. अंडरपास स्थल से करीब 500 मीटर दक्षिण में हड़ही नदी है. पाइप लाइन से पानी निकास की व्यवस्था की जाती है, तो जल जमाव की स्थिति नहीं होगी.

जानलेवा साबित हो सकता है अंडरपास: राज अली

शहर के राज अली का कहना है कि अंडर पास में जल जमाव होने के कारण अक्सर लोग इसमें गिर जाते हैं. यह लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. कभी-कभी तो तीन से चार फीट पानी जमा हो जाता है. यह सघन आबादी वाला क्षेत्र है. बच्चे खेलने-कूदने जाते हैं. जो बच्चों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version