देवगन धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे : वित्त मंत्री

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री सह छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के देवगन धाम पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 8:56 PM
an image

छतरपुर. झारखंड सरकार के वित्त मंत्री सह छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के देवगन धाम पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर परिसर के गर्भ गृह स्थित राधा कृष्ण का दर्शन किया. इसके बाद मंदिर परिसर का जायजा लिया. मंदिर के महंत साकेत बिहारी दास से मंदिर की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि देवगन धाम में पर्यटन की असीम संभावनाएं है. ऐतिहासिक देवगन धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. जिससे इसे राज्य में पहचान मिले, इसके लिए पहल की जा रही है. जिसमें सरकार का विशेष ध्यान है. मंत्री श्री किशोर ने कहा कि देवगन धाम मंदिर के समीप सड़क का निर्माण किया जायेगा, यह सड़क मंदिर परिसर होते हुए दो किलोमीटर दूर डुमरिया गांव तक बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि देवगन धाम का प्राथमिकता के आधार पर सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र स्थित देवगन मंदिर एक पौराणिक धरोहर है. जिसमें पौराणिक काल के कई अवशेष मिले हैं. वर्ष 1966 से आज तक मंदिर में पूजा अर्चना होती आ रही है. मंदिर के महंत साकेत बिहारी दास ने बताया कि वैशाख इंजोरा नवमी में जानकी नवमी के दिन होनेवाले आयोजन को देवगन उत्सव के रूप में राजकीय मेला घोषित किया जाये. जिससे देवगन धाम को राज्य स्तर पर एक पहचान मिले. प्रभात खबर ने देवगन धाम काे लेकर विशेष खबर प्रकाशित किया था. जिसके बाद मंत्री श्री किशोर क्षेत्र भ्रमण के क्रम में देवगन धाम पहुंचे थे. महंत द्वारा देवगन धाम पर लिखी पुस्तक मंत्री को भेंट की गयी. मौके पर ईश्वरी पांडेय, अशोक सोनी, राजेंद्र यादव, मोहन जायसवाल, सूरजमुखी यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version