भीम बराज का 36 नंबर गेट का काउंटर वेट टूटने से खतरा बढ़ा

भीम बराज का गेट संख्या का 36 का काउंटर वेट टूटने से भीम बराज से जुड़े अन्य उपकरण भी प्रभावित होने की संभावना है.

By ANUJ SINGH | August 1, 2025 9:25 PM
an image

मोहम्मदगंज . भीम बराज का गेट संख्या का 36 का काउंटर वेट टूटने से भीम बराज से जुड़े अन्य उपकरण भी प्रभावित होने की संभावना है. बराज पर बने पुल व इसमें लगे स्टील स्ट्रक्चर का संतुलन को बनाये रखने के लिए काउंटर वेट क्षतिग्रस्त होने से बराज का अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. शुक्रवार को करीब तीन फीट नीचे झुक गया है. फाटकों के ऊपर लगा काउंटर वेट एक दूसरे से जुड़ा हुआ है. 36 नंबर गेट पर लगा काउंटर वेट 2023 के सितंबर माह से ही टूट कर लटका हुआ है. इसके खाली जगह में बारिश का पानी जमा है, जो नुकसानदायक है. बराज के सभी फाटकों की मरम्मत 2023 में हुई थी. बराज का 36 व 19 नंबर फाटक खराब है. इसका संचालन नहीं होने से इसके फाटकों में लगा काउंटरवेट की स्थिति भी खराब होती जा रही है.रबी फसल की सिंचाई के लिए झारखंड व खरीफ फसल की सिंचाई के लिए बिहार सरकार की सिंचाई विभाग बराज का संचालन करती है. बराज का सड़क पुल के बीच में भी टूट दिखने लगा है. 1992 में बराज व नहर का निर्माण करीब 4.5 अरब से हुआ है. काउंटर वेट टूटने की घटना के पूर्व अधिकारियों की टीम इसका निरीक्षण किया. पलामू व औरंगाबाद के सांसदों को बराज निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया है.इसके बाद भी मामले को गंभीरता से नही लिया गया. जिसके कारण भीम बराज के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है. क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता कार्यपालक अभियंता विनीत प्रकाश ने बराज का निर्मित संरचना को प्रभवित होने की बात कही है. जो आने वाले समय मे अधिक खतरा बनेगा. भीम बराज में लगा 36 नंबर गेट का काउंटर वेट के टूटने से बराज का अस्तित्व पर खतरा बना हुआ है. विभाग के वरीय अधिकारियों को जनाकारी लगातार लिखित व मौखिक दिया गया है. शुक्रवार को काउंटर वेट पुनः और नीचे चला आया है.जिसके बारे में बिहार सरकार के सिंचाई विभाग के वरीय अधिकारियों समेत पलामू प्रमंडल के कधवन बांध अंचल गढ़वा कैंप मेदिनीननगर रूपांकन प्रमंडल दो के कार्यपालक अभियंता सजीत जॉन होरो को दिया है. टूटा हुआ काउंटर वेट के स्थान पर बराज पुल से आवागमन होने के दौरान एहतियात बरतने के लिए बराज की सुरक्षा में लगे होम गार्ड की ड्यूटी लगायी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version