कंटेनर से सवा करोड़ की 15552 लीटर शराब जब्त, एक गिरफ्तार

Wine Smuggling News Jharkhand: पलामू जिला उत्पाद विभाग की टीम ने कंटेनर से सवा करोड़ मूल्य की 15,552 लीटर शराब (1800 पेटी) जब्त की है. इसका मूल्य करीब सवा करोड़ रुपए है. इस शराब लदे वाहन को उत्पाद विभाग के द्वारा गुरुवार को ही जब्त किया गया था. अधिकारियों को शक था कि दमन से लायी जा रही शराब डालटनगंज के रास्ते भूटान क्यों भेजी जा रही है.

By Mithilesh Jha | May 18, 2025 9:13 PM
feature

Wine Smuggling: पलामू जिला उत्पाद विभाग की टीम ने कंटेनर से सवा करोड़ मूल्य की 15,552 लीटर शराब जब्त किया है. शराब दमन से भूटान ले जायी जा रही थी. इसमें लदी विदेशी शराब रॉयल स्पेशल प्रीमियम व्हिस्की थी. गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने रेहला के शंखा स्थित हाईवे ओवरब्रिज से जांच के दौरान कंटेनर को पकड़ा था. चालक हरिराम यादव ने जो कागजात दिये थे, उसकी जांच की जा रही थी.

3 दिन बाद हुई कंटेनर के ड्राइवर की गिरफ्तारी

कागजात की सत्यता की जांच के लिए उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव ने उत्पाद आयुक्त झारखंड को पत्र लिखा था. दिखाये गये दस्तावेज को कमिश्नर कस्टम एवं एक्साइज डिवीजन भूटान व कमिश्नर डिपार्टमेंट ऑफ एक्साइज दमन एंड दिउ को भी पत्र लिखा गया था. 3 दिन बीत बाद भी किसी पत्र का जवाब नहीं आया. इसके बाद विभागीय सचिव के निर्देश पर शराब लदे वाहन को जब्त कर चालक हरिराम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

दमन से भूटान जा रही थी शराब की खेप

इस मामले में अशोक खेमानी, डायमंड लॉजिस्टिक ट्रेड ट्रांसपोर्ट दिल्ली, दीपक कुमार व अन्य पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मालूम हो कि गाड़ी नंबर एआर 06बी 6343 से शराब लायी जा रही थी. यह कंटेनर दमन से चली है. गढ़वा होते हुए पलामू पहुंची थी. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. पलामू से कंटेनर को रांची होते हुए सिलीगुड़ी के रास्ते शराब को भूटान ले जाना था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कंटेनर में थी 180 पेटी शराब

कंटेनर में 1800 पेटी शराब है. एक पेटी में 48 बोतल है. इसमें 15 हजार 552 लीटर शराब है. इसका मूल्य करीब सवा करोड़ रुपए है. इस शराब लदे वाहन को उत्पाद विभाग के द्वारा गुरुवार को ही जब्त किया गया था. अधिकारियों को शक था कि दमन से लायी जा रही शराब डालटनगंज के रास्ते क्यों भेजी जा रही है. अधिकारी कंटेनर के चालक से शराब के बारे में पूछताछ कर रहे थे. छापेमारी में उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव, अवर निरीक्षक उत्पाद अनूप प्रकाश, अमित कुमार सिंह व सशस्त्र गृह रक्षक बल के जवान शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

शादी के दो सप्ताह बाद जहरीले सांप के काटने से तेंतुलटांड़ के युवक की मौत

Road Accident in Simdega: मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, 3 युवकों की मौत, 1 गंभीर

संताल समाज दिसोम मांझी परगना महाधिवेशन 30 मई को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में

रांची से पेरवाघाघ घूमने गये थे रिम्स के 26 छात्र, 4 डूबे, एक की हालत गंभीर

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version