पड़वा. थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पड़वा एनएच 75 स्थित सड़क पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक रंजीत मेहता उनकी पत्नी चंचला देवी व मृतक की चार वर्षीय बच्ची रुही घायल हो गयी. स्थानीय लोगों व पड़वा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच में भेज दिया. जानकारी के अनुसार कासवाखांड गांव के रंजीत मेहता बाइक पर पत्नी चंचला देवी, पत्नी की बड़ी बहन सुशीला देवी और उसकी पुत्री रुही को लेकर नावाबाजार के लठैया से सुशीला को गांव गाड़ीखास पहुंचाने जा रहा था. इसी बीच मध्य विद्यालय पड़वा के समीप ट्रक से टकारा कर बाइक चालक असंतुलित होकर गिर गया. बाइक मे पीछे बैठी महिला ट्रक के पिछले चक्का के नीचे चली गयी. ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी. सूचना मिलने पर पड़वा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व ट्रक चालक को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ट्रक को थाना में ले जा रही थी. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को रोक दिया. शव के साथ सड़क को जाम कर दी. आक्रोशित लोग पांच लाख मुआवजा की मांग कर रहे थे. घटना स्थल पर पड़वा बीडीओ डा अमित कुमार झा ने परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत तत्काल मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम हटायी. मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. मौके पर एसआइ विक्की कुमार, विजय मेहता, बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राजन मेहता, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मनजीत राम, मुकेश मेहता, लव मेहता, प्रमोद सोनी सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें