महिला को बाइक के धक्के से मौत, सवार गंभीर

महिला को बाइक के धक्के से मौत, सवार गंभीर

By DEEPAK | August 2, 2025 10:25 PM
an image

पांकी. पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के बराज – गोंगो सड़क पर सहल्दी गमहेल के समीप सड़क किनारे बैठी रीमा कुंवर(उम्र 55 वर्ष) की बाइक के धक्के से घटनास्थल पर मौत हो गयी. वह अंबाबार पंचायत के उचाहरा निवासी स्वर्गीय बालगोविंद भुइयां की पत्नी थी. घटना शनिवार दोपहर करीब तीन बजे की है. बाइक चालक तरहसी थाना के नवगढ़ निवासी बृजन भुइयां के पुत्र अजीत कुमार भुइयां भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार महिला धान की रोपनी के बाद खाना खाकर सड़क किनारे बैठी हुई थी, तभी गोंगो की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक शिव शंकर मुर्मू ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद आगे की चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पिपराटांड़ थाना के एएसआइ ललन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया है.

ज्ञान निकेतन स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version