पांकी. पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के बराज – गोंगो सड़क पर सहल्दी गमहेल के समीप सड़क किनारे बैठी रीमा कुंवर(उम्र 55 वर्ष) की बाइक के धक्के से घटनास्थल पर मौत हो गयी. वह अंबाबार पंचायत के उचाहरा निवासी स्वर्गीय बालगोविंद भुइयां की पत्नी थी. घटना शनिवार दोपहर करीब तीन बजे की है. बाइक चालक तरहसी थाना के नवगढ़ निवासी बृजन भुइयां के पुत्र अजीत कुमार भुइयां भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार महिला धान की रोपनी के बाद खाना खाकर सड़क किनारे बैठी हुई थी, तभी गोंगो की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक शिव शंकर मुर्मू ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद आगे की चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पिपराटांड़ थाना के एएसआइ ललन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें