पलामू में महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, पति से हुई थी कहासुनी

पलामू में पति से लड़ाई होने के बाद महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई. इस घटना में महिला और उसके ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई है.

By Kunal Kishore | July 8, 2024 10:17 PM
an image

पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के खोंढी पंचायत के अरर गांव के करीमन भुइयां की पत्नी सजंती देवी ने दो बच्चों के साथ कुआं में छलांग लगा दी जिससे एक डेढ़ वर्षीय बेटा ननका व संजती की मौत हो गयी. तीन वर्षीय बेटी पूनम की जान बचा ली गयी. घटना सोमवार दोपहर एक बजे की बतायी जाती है. सूचना मिलने के बाद पुलिस दोनों शव कब्जे में लेकर थाना ले आयी है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार करीमन भुइयां ,पत्नी सजंती व दोनों बच्चे के साथ नावाबाजार जा रहा था. इसी क्रम में करीवा पहाड़ के समीप पेड के नीचे बैठ गये. पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद करीबन भुइयां वहां से उठकर आगे चला गया. उसकी पत्नी सजतीं देवी अपने दोनों बच्चों को लेकर पास के कुआं में छलांग लगा दी. घटनास्थल के समीप खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति ने सजंती को कुआं में छलांग लगाते हुए देख लिया,बचाने के लिए उसने भी कुआं में छलांग लगा दिया. तीन वर्षीय बच्ची पूनम को बचा लिया,जबकि गहरे पानी में डूब जाने के कारण 28 वर्षीय सजतीं देवी व डेढ वर्षीय ननका को नहीं बचाया जा सका. इस मामले की जानकारी होने के बाद परिजन व आसपास के लोग जुट गये,इसके बाद दोनों शव को कुआं से निकाला गया.

गुस्से में महिला बच्चों के साथ कूद गई कुएं में

करीमन का छोटा भाई बीरबल भुइयां ने बताया की सजंती अपने दो बच्चों व पति करीमन भुइयां के साथ नावा बाजार जा रही थी की दोनों के बीच किसी बात को लेकर कर झगड़ा हो गया और गुस्से में सजंती ने कुद गयी. जिससे उसके साथ उसका डेढ़ वर्षीय बेटा ननका की मौत हो गयी,जबकि उसकी तीन वर्षीय बेटी पूनम को बचा लिया गया.पुलिस करीमन से घटना के बारे में उससे पूछताछ कर रही है.मृतिका सुजंती का पति करीमन भुइयां नशे की हालत में धूत था और वह घटना के बारे में कुछ भी बोलने की स्थिति थि में नहीं था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version