नाबालिग का शादी रोकने गयी महिला का मोबाइल छीना, वापस किया

सदर प्रखंड के दुबियाखांड़ मंदिर में शुक्रवार को दोपहर एक नाबालिग की शादी होने की सूचना पर पर अग्रगति संस्था की सामाजिक कार्यकर्ता कांति देवी पहुंची.

By VIKASH NATH | May 9, 2025 9:51 PM
an image

आनन-फानन में शादी करायी गयी सीडब्ल्यूसी ने कहा- दोनों कहां के हैं, पता चल गया है. प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सदर प्रखंड के दुबियाखांड़ मंदिर में शुक्रवार को दोपहर एक नाबालिग की शादी होने की सूचना पर पर अग्रगति संस्था की सामाजिक कार्यकर्ता कांति देवी पहुंची. उन्होंने लड़की के परिजनों को कहा कि नाबालिग की शादी गैर कानूनी है. इस पर लड़का व लड़की पक्ष के लोग नाराज हो गये. सामाजिक कार्यकर्ता कांति देवी का मोबाइल नाबालिक लड़की के परिजनों ने छीन लिया. आनन-फानन में तिलक चढ़ाया गया और नाबालिक की शादी कर दी गयी. थोड़ी देर के बाद कांति देवी ने दूसरे के मोबाइल से इसकी सूचना सदर थाना को दी. इसके बाद लड़की वालों ने कांति देवी से छीना गया मोबाइल को वापस कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस दुबियाखाड़ मंदिर में पहुंची.लेकिन लड़का व लड़की को लेकर परिजन फरार हो गये. मंदिर परिसर में तिलक का सारा सामान पड़ा हुआ था. शादी कराने गये पंंडित भी वहां से भाग गये. इसकी जानकारी सीडब्ल्यूसी व चाइल्ड लाइन को दी गयी. सीडब्ल्यूसी का कार्य देख रहे अधिकारी ने बताया कि नाबालिक लड़की का पता कर लिया गया है. वह बरवाडीह क्षेत्र की रहने वाली है. जबकि लड़का लातेहार जिले के मनिका का रहनेवाला है. अधिकारियों का कहना है कि शनिवार को नाबालिक लड़की को रेस्क्यू कर बालिका गृह लाया जायेगा. उन्होंने बताया कि लड़की को रेस्क्यू किये जाने के बाद बाल संरक्षण अधिकार के तहत कार्रवाई की जायेगी. लड़के और लड़की के परिजनों से एक शपथ पत्र लिया जायेगा. लड़की की उम्र 18 साल पूरा होने के बाद शादी की जायेगी. सूचना मिलने पर पुलिस दुबियाखाड़ मंदिर गयी थी. इससे पहले दोनों पक्ष के लोग फरार हो गये थे. इसकी सूचना सीडब्लूसी को दे दी गयी है. थाना प्रभारी संतोष कुमार

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version