पांडू. प्रखंड के महुगावा पंचायत भटवलिया व महुगावां में शनिवार को मुखिया मदन राम एवं पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ के नेतृत्व में नशा मुक्ति समाज का निर्माण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया. जागरूकता अभियान को लेकर थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने आम लोगों एवं युवाओं से नशा से दूर रहने की अपील की. कहा कि नशा से सिर्फ नाश होता है. आज कल के युवा वर्ग शराब, गांजा जैसे नशीले पदार्थ का सेवन कर अपना घर परिवार को बर्बाद कर रहे हैं. नशा के कारण समाज में भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. अभियान के दौरान हर गली टोले – मुहल्ले में घर – घर जाकर लोगों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक किया. इस दौरान शराब बनाने वालों को कड़ी चेतावनी दी गयी. अभियान के दौरान कई घरों में जावा महुआ पाया गया. थाना प्रभारी ने सचेत करते हुए कहा कि अगली बार पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मुखिया मदन राम ने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि शराब बनाना बंद करें, चंद पैसों की लालच में शराब का धंधा करना शर्मनाक है, उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार कई योजनाएं चला रही है. इससे जुड़ कर काम करें और अपने परिवार का भरण – पोषण करें. उन्होंने कहा कि नशा के प्रति युवाओं का रूझान बढ़ता जा रहा है, जो काफी चिंताजनक है, उन्होंने बताया कि शाम होते ही चौक – चौराहों पर नशेड़ियों अड्डेबाजी होती है और आये दिन झगड़ा व मारपीट होते रहते हैं. जिससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जो गंभीर विषय है, इस मामले में थाना प्रभारी ने सभी से कहा की किसी भी व्यक्ति के द्वारा अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, तो उसकी सूचना दें, उस पर कार्रवाई की जायेगी. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने कहा कि प्रतिदिन गांव टोले – मुहल्ले में भ्रमण किया जायेगा, इस दौरान किसी व्यक्ति के द्वारा शराब बनाते देखा गया तो उसका विरोध किया जायेगा और उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना को लिखा जायेगा. मौके पर कांग्रेस नेता सच्चितानंद शुक्ला, संतोष कुमार, अजय बैठा, जनेश्वर राम वार्ड सदस्य, महेंद्र राम, ललिता देवी, गीता देवी प्रतिमा देवी, श्यामा राम सहित कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें