कार्यकर्ता ही होते हैं पार्टी की रीढ़ : बिट्टू पाठक

प्रखंड के सुल्तानी गांव स्थित हाई स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को कांग्रेस प्रखंड कमेटी की बैठक हुई.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 29, 2025 9:09 PM
feature

हरिहरगंज. प्रखंड के सुल्तानी गांव स्थित हाई स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को कांग्रेस प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के पलामू जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू व जिला महासचिव नवल किशोर पाठक शामिल हुए. इस दौरान संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी. साथ ही पार्टी के नीति सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गयी. मौके पर जैश रंजन पाठक ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं. कार्यकर्ताओं से ही पार्टी की पहचान है. इसलिए एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के कार्य करने की जरूरत है. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन सृजन के तहत प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. जिसमें नवीन सिंह और राकेश प्रसाद को उपाध्यक्ष बनाया गया. जबकि सचिन सिंह, साकेत सिंह, मो. महफूज आलम, नरेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, सीमा दास, सजंती देवी, रामनरेश यादव व संजीव सिंह को महासचिव पद पर नियुक्त किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव व प्रखंड अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से इन्हें मनोनयन पत्र देकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष अवध बिहारी सिंह, कोषाध्यक्ष अजय साहू, पर्यवेक्षक तुलसी पासवान, शहजाद अली, पिपरा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह, शैलेश सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष अंबिका सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version