नशाखुरानी गिरोह का शिकार बना युवक, पांच हजार नकद व सामान ले भागे

नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने डेहरी ऑन सोन प्लेटफॉर्म पर एक युवक को अपना शिकार बना कर उससे नकद समेत अन्य समान लूट लिये.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 9:18 PM
an image

हुसैनाबाद. नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने डेहरी ऑन सोन प्लेटफॉर्म पर एक युवक को अपना शिकार बना कर उससे नकद समेत अन्य समान लूट लिये. जबकि उसका मोबाइल छोड़ दिया. प्लेटफॉर्म पर बेहोशी की हालत में देख कर डेहरी ऑन सोन आरपीएफ ने उसके पॉकेट में मिले मोबाइल से इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. डेहरी ऑन सोन बरकाकाना ट्रेन में बैठा कर जपला स्टेशन भेज दिया. युवक हैदरनग़र थाना क्षेत्र के नौडीहा भदई गांव के सूर्यदेव राम का पुत्र लालमोहन राम है, परिजनों ने उसे जपला स्टेशन से हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के बाद परिजन उसे साथ लेकर घर चले गये. युवक ने होश आने पर बताया की हरियाणा से मजदूरी कर घर लौट रहा था. डेहरी ऑन सोन उतरने के बाद स्टेशन पर कुछ सहयात्री से दोस्ती हो गयी थी. लोगों ने विश्वाश में लेकर बिस्किट खाने को दिया बिस्किट खाने के बाद मैं बेहोश हो गया, साथ ही मेरा बैग और पॉकेट में रखे रुपये निकाल लिया,

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version