गोली मारने के बाद चेहरे को पत्थर से कूचा गया
अपराधी युवक की कनपटी में गोली मार कर हत्या करने के बाद उसके चेहरे पर बड़े पत्थर से मार कर कुचल दिया है. पत्थर से कुचले जाने से युवक का चेहरा खून से लथपथ हो चुका है जिससे उसकी पहचान करने में दिक्कत हो रही है. मृतक की उम्र लगभग 35 की होगी और उसने काला रंग का पैंट और हल्की हरा रंग का टी शर्ट और लाल रंग की हवाई चप्पल पहने हुए है.
युवक को मारने वाले हो सकते हैं परिचित
युवक के शव के पास पुलिस को शराब की बोतल और प्लास्टिक के गिलास के अलावा दो बड़े-बड़े खून से लथपथ पत्थर मिला है जिसे जब्त कर लिया. शव के पास मिले शराब की बोतल और पत्थर से पुलिस ने अनुमान लगा रही है की युवक की हत्या चीर परिचित के लोगों ने किया है, क्योंकि हत्या से पहले मृतक के साथ अपराधियों ने साथ में शराब पी उसके बाद उसके कनपटी में पिस्टल सटा गोली मार दी. गोली मारने के बाद पत्थर से उसके चेहरे पर वार कर लहू लुहान कर दिया. जिससे प्रतीत होता है जिन लोगों ने युवक की निर्मम हत्या की है. आरोपियों का किसी बात को लेकर बड़ा विवाद हो और वह युवक से काफी नफरत करता हो क्योंकि शव की पहचान न हो सके इसलिए चेहरे को कुचल दिया गया.
Also Read : दोस्तों पर पत्थर से कूचकर हत्या करने का परिजनों ने लगाया आरोप, केस दर्ज