पलामू में नाबालिग के अपहरण मामले में गिरफ्तार युवक की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

पलामू में नाबालिग के अपहरण मामले में गिरफ्तार आरोपी कुंदन पांडे की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. वहीं इस मामले में परिजनों ने मौत की परिस्थितियों पर सवाल खड़े किये हैं.

By Kunal Kishore | September 11, 2024 4:09 PM
feature

पलामू, चंद्रशेखर सिंह: केंद्रीय कारा में जेल में बंद कैदी कुंदन कुमार पांडेय की बुधवार की सुबह तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. मृतक कैदी शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा का रहने वाला था. वह छह सितंबर 2024 को नाबालिक के अपहरण मामले में जेल में बंद था.

तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह चार बजे के करीब कैदी कुंदन की तबियत खराब हो गई. इसके बाद उसे सुबह 5.14 बजे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद आरोपी को मृत घोषित कर दिया. जेल प्रशासन के अनुसार कैदी कुंदन की तबीयत जेल में सुबह चार बजे अचानक बिगड़ गयी. जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

घटना की सूचना मृतक के परीजनों को दी गई

आरोपी कुंदन की मौत के बाद इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गई. जानकारी मिलने के बाद परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे. कुंदन के निधन के बाद से उसके परिवार में मातम छाया हुआ है. वहीं मेडिकल टीम गठित कर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

परिजनों का आरोप है जिस समय कुंदन को अस्पताल लाया गया था. उसकी मौत हो चुकी थी. तो फिर आखिर बीपी का जांच इसमें कैसे लिखा गया है. परिजनों का आरोप है कि कुंदन के साथ मारपीट की गयी है. कैदी कुंदन के अचानक मौत से उसके परिजन काफी आक्रोशित हैं. इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि कुंदन ने यदि जुर्म किया था. तो उसे सजा होनी चाहिए थी, लेकिन जेल की पुलिस ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बताया जा रहा है कि कुंदन अपने पिता का एकलौता पुत्र था. वह बाहर में प्राइवेट कंपनी में काम करता था. 10 दिन पहले ही घर आया था.

मृतक की बहन ने रखी ये मांग

वहीं मृतक की बहन प्रीति तिवारी ने मांग की है कि पोस्टमार्टम सही ढंग से किया जाए. उसके विसरा की जांच करवाकर रिपोर्ट दिखायी जाए.

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने दोषी पर कार्रवाई का किया मांग

कैदी कुंदन कुमार पांडेय की मौत को लेकर पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी भी अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि अस्पताल के रिकॉर्ड में लिखा है कि उसकी मौत हो गयी है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच करायी जाए. इसके मामले में दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Also Read: Kidnapping In Palamu: पलामू पुलिस ने 2 घंटे के अंदर सुलझाया अपहरण का मामला, दो बच्चों को कराया मुक्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version