छतरपुर. पुलिस ने छतरपुर थाना क्षेत्र के केरकी गांव के एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर केरकी गांव के उपेंद्र लोहार को देसी कट्टा व एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने जानकारी दी कि वह एक सप्ताह पहले 18 हजार रुपये में हथियार खरीदा था. मजदूर उपलब्ध कराने के नाम पर एक ठेकेदार से 50 हजार रुपये अग्रिम लिया था. युवक के मुताबिक ठेकेदार को वह पांच मजदूर उपलब्ध करा दिया. एक मजदूर के लिए ठेकेदार उस पर दबाव बना रहा था. मजदूर उपलब्ध कराने या पैसा लौटाने की बात ठेकेदार के द्वारा कही जा रही थी. गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि हथियार के बल पर वह ठेकेदार को डरा रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि हथियार खरीद- बिक्री के मामले में अन्य व्यक्तियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. छापामारी में थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, एएसआइ अशोक टोप्पो, सुशील उरांव, राहुल कुमार सहित कई जवान मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें