पलामू में बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा
Palamu: पलामू में गुरुवार शाम स्कूटी और बस की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. बस हर रोज तरहसी बेदानी से रांची जाती थी. घटना के बाद यात्री बस से उतरकर चले गये. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच कर रही है.
By Rupali Das | May 9, 2025 8:34 AM
Palamu: झारखंड के पलामू जिले में बस की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार शाम सात बजे की है. जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पांकी -मेदिनीनगर मार्ग के पिपरा कोनवाई के पास बस की एक स्कूटी के साथ सामने से टक्कर हो गयी. इस हादसे में बस की चपेट में आने वाले एक स्कूटी सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक अन्य घायल है. मृतक की पहचान तरहसी थाना के बेदानी गांव के रहने वाले 25 वर्षीय अमित कुमार गुप्ता के रूप में की गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया. इसे बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया जायेगा.
घटना के संबंध में बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त शिवशंकर बस पांकी से सगालिम की ओर आ रही थी. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही स्कूटी बस की चपेट में आ गयी. हादसे में स्कूटी चला रहे युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि पीछे बैठे युवक को थोड़ी-बहुत चोट आयी. घटना के बाद बस में सवार यात्री बस से उतरकर चले गये. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और थाना लेकर आ गयी. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है. मामले में जानकारी मिली है कि हादसे का शिकार होने वाली शिवशंकर बस हर रोज तरहसी बेदानी से रांची जाती है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .