Parsudih: Police चेकिंग देख अचानक बाइक किया यूटर्न, टक्कर से स्कूटी सवार की मौत

Parsudih थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर गुरुवार दोपहर को बाइक से टक्कर पर स्कूटी सवार बी वेद स्वरण (64) घायल हो गये. अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बी. वेद स्वरण Tinplate Road no 10 के रहने वाले थे. वह वृद्धा पेंशन के काम से Jamshedpur प्रखंड कार्यालय (BDO Office) गये थे.

By Nikhil Sinha | March 6, 2025 10:41 PM
an image

Jamshedpur Crime News : Parsudih थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर गुरुवार दोपहर को बाइक से टक्कर पर स्कूटी सवार बी वेद स्वरण (64) घायल हो गये. अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बी. वेद स्वरण Tinplate Road no 10 के रहने वाले थे. वह वृद्धा पेंशन के काम से Jamshedpur प्रखंड कार्यालय (BDO Office) गये थे. काम पूरा करने के बाद वह प्रखंड कार्यालय के मेन गेट से बाहर निकल रहे थे. वही करनडीह ओर से बाइक सवार दो युवक आ रहे थे. लेकिन परसुडीह थाना के पास हो रही चेकिंग को देख कर बाइक सवार युवकों ने अचानक से U-Turn ले लिया. इससे BDO Office से निकल रहे वेद स्वरण की स्कूटी से उनकी जोरदार टक्कर हो गयी. जिस दौरान वह गिर कर गंभीर रूप से Injurd हो गये. उन्हें आस पास के लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना के बारे में जानकारी दिया गया. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं किया गया है. हालांकि पुलिस युवकों के बारे में पता लगाने का काम कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे Postmartam के लिए Mgm medical collage भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version