जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह क्षेत्र में छोटा हनुमान मंदिर से बाघाडेरा, कोचाकुल्ही होते हुए सरजामदा छोलागोड़ा तक की सड़क की हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी है. बारिश के मौसम में यह सड़क नाले में बदल जाती है, जिससे आवागमन बेहद कठिन हो जाता है. जर्जर सड़क व नाली की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से बस्तीवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. कोचाकुल्ही के पास सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर उभर आए हैं, जिससे यह चलने योग्य नहीं रह गई है. कोचाकुल्ही नीचे टोला क्षेत्र में बारिश के कारण सड़क का आधा हिस्सा कटकर खाई में तब्दील हो गया है. यहां से गुजरने वाले लोग हर दिन गिरकर घायल हो रहे हैं. बस्तीवासियों ने इस सड़क के मरम्मतीकरण की मांग को लेकर कई बार मुखिया से लेकर सांसद तक गुहार लगाई है. जिला प्रशासन को भी पत्राचार किया गया है, लेकिन कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. प्रशासनिक उपेक्षा के कारण सड़क की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है.सड़क की मरम्मत न होने से स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें