‘एक वृक्ष मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत नामकुम के प्राथमिक मध्य विद्यालय में लगाए गए 50 पौधे

Plantation : ‘एक वृक्ष मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत जब विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया तो इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर शोध परक सामाजिक -आर्थिक एवं संसदीय अध्ययन केंद्र के सचिव अयोध्यनाथ मिश्र ने वृक्ष और पर्यावरण संतुलन पर जानकारी दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2025 12:31 PM
an image

Plantation : शोध परक सामाजिक -आर्थिक एवं संसदीय अध्ययन केंद्र के सदस्यों द्वारा नामकुम के राजकीय कृत बुनियादी मध्य विद्यालय परिसर में ‘एक वृक्ष मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत गहन वृक्षारोपण किया गया. संस्था द्वारा फलदार,छायादार और रिहायशी इमारती लकड़ी के पौधे यथा आम, जामुन, अमरूद, कटहल तथा काला सीसम , सागवान,गम्हार , महोगनी आदि के 50 पौधे लगाए गये.

इस कार्यक्रम में संस्थान के सचिव अयोध्या नाथ मिश्र,संयुक्त सचिव अमरनाथ झा, रमाकांत महतो, अरूण कुमार मिश्र,अजय तिवारी,डाॅ विजय शंकर दास,विजय सिंह आदि के साथ विद्यालय के प्राचार्य बृजेंद्र चौबे एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और परिसर में पौधरोपण किया. कार्यक्रम का आयोजन रमाकांत महतो एवं शिक्षक विजय कुमार सिंह ने किया था. सबसे महत्वपूर्ण विषय यह रहा कि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वृक्षारोपण को एक उल्लेखनीय आयोजन के रूप में संपादित किया.

इस मौके पर प्रवीण कुमार गुप्ता, पुष्पा कुजूर, पुष्पा बेक, इंदु कुमारी,मंजु रानी, अशोक कुमार,रीमा बाडा एवं प्रियंका तिर्की सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बड़े उत्साह के साथ मां के नाम पेड़ लगाया. इस मौके पर सचिव अयोध्या नाथ मिश्र ने वृक्षारोपण के भौतिक- मौलिक महत्व एवं पर्यावरण संतुलन की जानकारी दी. मौके पर विद्यालय में हर तरफ उत्साह देखा गया.

ये भी पढ़ें : क्या होता है ‘नॉनवेज मिल्क’, क्या हमारे सात्विक दूध से हो सकता है इसका मुकाबला?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version