भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी विस्थापित प्रभावित रोड सेल समिति की बैठक रविवार को हुई. बैठक में राजस्व ग्राम बलकुदरा, देवरिया, कुरसे व दुंदूवा के प्रतिनिधियों ने लोकल सेल के मुद्दे पर 24 जून को घोषित बलकुदरा खुली खदान की ट्रांसपोर्टिंग ठप करने की तैयारियों की समीक्षा की. सीसीएल प्रबंधन पर विस्थापितों के साथ छल करने का आरोप लगाया गया. कहा गया कि सीसीएल प्रबंधन के सुझाव पर विस्थापित प्रभावित एक मंच पर आकर समझौता करते हुए संबंधित पत्र प्रबंधन को दिया है. प्रबंधन को आश्वस्त किया जा चुका है कि हम सब एक साथ हैं. यदि इसके बाद भी कोई इन चारों राजस्व ग्राम से विस्थापित आते हैं, तो उनको भी शामिल कर लिया जायेगा. फर्जी विस्थापित या प्रभावित क्षेत्र के नकारात्मक लोग जो सेल को डिस्टर्ब करना चाहते हैं, ऐसे लोगों को प्रबंधन कोई स्थान न दे. ऐसे लोगों को जवाब दिया जायेगा. बैठक में 24 जून के आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय हुआ. बैठक में दर्शन गंझू, संतोष मांझी, झरी मुंडा, संजय सोरेन, अभिजीत सोरेन, राणा प्रताप सिंह, रामदास बेदिया, राजेंद्र मुंडा, प्रेम मुंडा, अनिल एक्का, आजाद अंसारी, राजाराम प्रसाद, कैलाश प्रसाद, संजय मिश्रा, अजय प्रसाद, मुकेश कुमार, रावेल एक्का, प्रेम कुमार साहू, बबन पांडेय, गणेश बेदिया, राजा यादव, अमरेंद्र प्रसाद, अजय सिंह, विनोद सिंह, शिवनारायण यादव, हरिचरण करमाली, राजू कुमार प्रसाद, हरिशंकर चौधरी, नरेंद्र बेदिया उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें