तीन दिवसीय सीबीएसई इस्ट जोन योगासन प्रतियोगिता शुरू

तीन दिवसीय सीबीएसई इस्ट जोन योगासन प्रतियोगिता शुरू

By SHAILESH AMBASHTHA | August 5, 2025 10:06 PM
an image

रामगढ़. रांची रोड मरार रामगढ़ स्थित स्कॉलर्स हाई विद्यालय में तीन दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन योगासन प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि माउंट एवरेस्ट विजेता ज्योति रात्रे, विशिष्ठ अतिथि पूर्व निदेशक डीएवी उर्मिला सिंह, प्राचार्य पीएस कालरा, सीबीएसई प्रतिनिधि अमर संदीप बैज मुख्य रूप से मौजूद थे. प्रतियोगिता की शुरूआत में सर्वप्रथम दिशोम गुरू शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दिया गया. इसके बाद सादगी के साथ प्रतियोगिता की शुरूआत की गई. इस प्रतियोगिता का समापन सात अगस्त को होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये विद्यालय की निर्देशिका गीतांजलि जाजू ने कहा कि बिहार, झारखंड व यूपी राज्य के योगा के प्रतिभागी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहुंच गये. कहा कि हम सभी के लिये खुशी की बात है कि 55 वर्ष की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली महिला ज्योति रात्रे हमारे बीच उपस्थित है. यह हमें जीत का रहस्य को बतायेंगी. मुख्य अतिथि ज्योति रात्रॆ ने कहा कि जीवन में परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. सफलता में उम्र बाधा नहीं बनती है. संकल्प से इसे सिद्ध किया जा सकता है. उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये प्रोत्साहित किया. विशिष्ठ अतिथि डॉ उर्मिला सिंह ने कहा कि योगा हमारे रिषि-मुनियों की विरासत है. यह जन-जन के लिये उपयोगी बन गया है. इस प्रतियोगिता का भारतीयता से सीधा संबंध है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये 12 सदस्यीय निर्णायक मंडली सहयोग कर रहे हैं. प्रतिभागियों में 700 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे. इसका समापन सात अगस्त को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version