प्रेरणा बने रहेंगे शिबू सोरेन के विचार : संजीव

प्रेरणा बने रहेंगे शिबू सोरेन के विचार : संजीव

By SHAILESH AMBASHTHA | August 5, 2025 9:53 PM
an image

उरीमारी. झारखंड की राजनीति के पुरोधा, आदिवासी अस्मिता के प्रतीक व झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से समूचा झारखंड शोकाकुल है. सीसीएल क्षेत्र के उरीमारी से भी सैकड़ों की संख्या में झामुमो कार्यकर्ता नेमरा स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचे. झामुमो के जिला अध्यक्ष संजीव बेदिया ने कहा कि गुरुजी का जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. हम सभी कार्यकर्ता उनके विचारों और संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाने व उनके सपनों का झारखंड गढ़ने के लिए संकल्पित हैं. नेमरा पहुंचने वालों में सोनाराम मांझी, गणेश गंझू, संजय करमाली, सूरज बेसरा, विनोद हेंब्रम, परमेश्वर सोरेन, सोलेन हांसदा, शंकर साव, महावीर साव, शत्रुघ्न सिंह, अनिल साव, संजय साव, नरेश प्रजापति, सुरेंद्र करमाली, विनोद बेदिया, पूरन मांझी, जगदीश बेदिया, मोहन शामिल थे. अंतिम दर्शन के लिए नेमरा गये लोग भदानीनगर. भदानीनगर क्षेत्र से मंगलवार को शिबू सोरेन के अंतिम दर्शन को लेकर झारखंड श्रमिक संघ के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में लोग नेमरा गये. रवाना होने वालों में बीडी सिंह, गणेश बेदिया, गुलाब करमाली, नकुल सिंह, अजय सोरेन, गोविंद सोनी, फुलेश्वर बेदिया, प्रिंस बेदिया शामिल थे. दूसरी ओर, मतकमा चौक से झामुमो के कई कार्यकर्ता नेमरा के लिए रवाना हुए. रवाना होने वालों में संजय वर्मा, ग्यास खान, आजाद अंसारी, वासुदेव उरांव, भोला कुमार, हरिलाल बेदिया, चरकू गंझू, संजीत राम, जग्गू घांसी, उदय शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version