भदानीनगर. लपंगा कॉलोनी में पिछले करीब तीन महीने से सीसीएल की जलापूर्ति ठप है. जलापूर्ति ठप रहने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है. लोग अन्य स्रोतों से पानी की व्यवस्था कर काम चला रहे हैं. पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सांसद को भी इस समस्या की जानकारी दी गयी है. लोगों ने बताया कि सीसीएल भुरकुंडा के सिविल इंजीनियर बालमुकुंद से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि पतरातू से पानी नहीं आ रहा है. पाइप लाइन में कहीं गड़बड़ी है. चेक किया जा रहा है. उसे जल्द ठीक कराया जायेगा. जलापूर्ति सुधारने की मांग करने वालों में विक्की सरकार, तरुण राज, पार्थ कुमार डे, प्रेम दुबे, कामेश्वर पाहन, रंजीत सिंह, सरजू करमाली, संतोष तुरी, करण सिंह, सुरेंद्र मेहता, अशोक अग्रवाल, रामज्ञान पंडित, किरण देवी, सुनीता देवी, कविता कुमारी, सुमन, निशा शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें