विजयी विद्यार्थियों को 30 जून को किया जायेगा सम्मानित

विजयी विद्यार्थियों को 30 जून को किया जायेगा सम्मानित

By SAROJ TIWARY | June 27, 2025 12:13 AM
feature

रजरप्पा. सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के सीएसआर विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा-2025 के तहत विभिन्न विद्यालयों में निबंध लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट एवं राज बल्लभ प्लस टू उच्च विद्यालय, सांडी के 90 विद्यार्थियों ने इसमें हिस्सा लिया. इसमें अपनी रचनात्मकता के माध्यम से स्वच्छता के प्रति गहरी समझ और प्रतिबद्धता को दर्शाया. छात्र – छात्राओं ने निबंध लेखन एवं चित्रकला के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामुदायिक सफाई के महत्व एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति जागरूकता पैदा करना था. इस आयोजन के नोडल पदाधिकारी (सीएसआर) आशीष झा ने कहा कि स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक संस्कार है. जब हमारे बच्चे इन मूल्यों को समझते हैं और चित्रों तथा शब्दों में व्यक्त करते हैं, तो यह बदलाव की शुरुआत बनती है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है. प्रत्येक विद्यालय से तीन विजेताओं का चयन किया गया है, जिन्हें 30 जून 2025 को आयोजित एक विशेष सम्मान समारोह में सीसीएल रजरप्पा प्रबंधन द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version