प्रतिनिधि, भुरकुंडा भुरकुंडा कोयलांचल की कॉलोनियों में होनेवाली सीसीएल की जलापूर्ति पिछले पांच दिनों से ठप है. इसके कारण जवाहर नगर, पटेल नगर, भुरकुंडा, दोतल्ला, इमली गाछ व चीफ हाउस की कॉलोनियों में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. भुरकुंडा दो नंबर पाेखरिया में लगा पंप सेट (एक हजार जीपीएम क्षमता) पांच दिन पहले से ब्रेकडाउन हो गया है. पंप सेट का इम्पेलर टूट गया है. इसकी मरम्मत अब तक नहीं हुई है. पोखरिया में स्टैंडबाइ के रूप में 1200 जीपीएम क्षमता का एक और पंप सेट लगा हुआ था. इसमें खराबी के कारण यह भी कुछ महीने से बेकार पड़ा है. इसकी मरम्मत नहीं की गयी है. पंप सेट ब्रेकडाउन होने का यह दूसरा मामला है. पिछले 15 दिन में पूरी व्यवस्था केवल तीन-चार दिन ही ठीक रही है. बताया गया कि उक्त पंप सेट से रिवर साइड इलाके में भी जलापूर्ति होने के कारण इस पर भी लोड बढ़ गया है. पहले इस पंप से केवल भुरकुंडा क्षेत्र में जलापूर्ति होती थी. लोड बढ़ने के कारण पंप सेट को रेस्ट नहीं मिल रहा है. रोटेशन सिस्टम के आधार पर सभी क्षेत्रों में बारी-बारी से जलापूर्ति की जाती है. बताया गया कि बिजली की ज्यादा कटौती के कारण पंप सेट के बनने में विलंब हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें