फोटो फाइल : 25 चितरपुर सी – निधि राम महतो (फाइल फोटो)फोटो फाइल : 25 चितरपुर डी – मृतक की पत्नी को तत्काल मुआवजा देते अधिकारी व अन्य
हाथियों ने आंगनबाड़ी को क्षतिग्रस्त कर अनाज को किया चट
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लगातार हाथियों का झुंड रजरप्पा क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में विचरण कर रहा है. जिससे आस-पास क्षेत्र के ग्रामीणों दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि झुंड में आठ हाथी है, जिसमें तीन हाथी के बच्चे शामिल है. दो दिन पूर्व हाथियों के झुंड ने भुचूंगडीह गांव में जमकर उत्पात मचाया. यहां हाथियों ने आंगनबाड़ी केंद्र को क्षतिग्रस्त कर अंदर रखे गये चावल को चट कर गये. वहीं किसान ठाकुर दास महतो, जगरनाथ महतो, त्रिभुवन महतो, ज्ञानी महतो, भागीरथ महतो, वीरेंद्र महतो, सुदनी देवी, शांति देवी, कुलेश्वर महतो, टिकेंद्र महतो, घुघरनाथ महतो के खेतों में लगे लहार, आलू, गोभी,मटर, टमाटर, मूली, फरसबीन आदि फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया. जिससे इन्हें हजारों रुपये की क्षति हुई है. भुक्तभोगियों ने वन विभाग से मुआवजा और हाथियों के झुंड को सुरक्षित स्थल भगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है