पत्ता तोड़ने जंगल गये युवक को हाथियों ने पटका, मौत

रजरप्पा थाना क्षेत्र के ढठवाटांड़ में बुधवार को जंगली हाथियों ने एक युवक को सूंड से उठा कर पटक दिया. जिससे घटना स्थल पर युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:17 PM
feature

फोटो फाइल : 25 चितरपुर सी – निधि राम महतो (फाइल फोटो)फोटो फाइल : 25 चितरपुर डी – मृतक की पत्नी को तत्काल मुआवजा देते अधिकारी व अन्य

हाथियों ने आंगनबाड़ी को क्षतिग्रस्त कर अनाज को किया चट

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से लगातार हाथियों का झुंड रजरप्पा क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में विचरण कर रहा है. जिससे आस-पास क्षेत्र के ग्रामीणों दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि झुंड में आठ हाथी है, जिसमें तीन हाथी के बच्चे शामिल है. दो दिन पूर्व हाथियों के झुंड ने भुचूंगडीह गांव में जमकर उत्पात मचाया. यहां हाथियों ने आंगनबाड़ी केंद्र को क्षतिग्रस्त कर अंदर रखे गये चावल को चट कर गये. वहीं किसान ठाकुर दास महतो, जगरनाथ महतो, त्रिभुवन महतो, ज्ञानी महतो, भागीरथ महतो, वीरेंद्र महतो, सुदनी देवी, शांति देवी, कुलेश्वर महतो, टिकेंद्र महतो, घुघरनाथ महतो के खेतों में लगे लहार, आलू, गोभी,मटर, टमाटर, मूली, फरसबीन आदि फसलों को रौंद कर नष्ट कर दिया. जिससे इन्हें हजारों रुपये की क्षति हुई है. भुक्तभोगियों ने वन विभाग से मुआवजा और हाथियों के झुंड को सुरक्षित स्थल भगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version