रामगढ़. उपायुक्त सभागार में उत्पाद विभाग के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में सहायक आयुक्त उत्पाद विमला लकड़ा ने उत्पाद विभाग के कार्यों की जानकारी दी. उपायुक्त ने जिले के किसी भी शराब दुकान में एमआरपी से अधिक पर शराब की बिक्री नहीं करने को कहा. नियमित रूप से जांच अभियान चलाने, अवैध शराब के विरुद्ध जांच अभियान चलाने काे कहा. मौके पर आशीष अग्रवाल, पुलिस उपाध्यक्ष मुख्यालय चंदन कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद अमित उपस्थित थे. उधर, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी अरूप चौधरी ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यों से संबंधित कार्य योजना की जानकारी दी. मौके पर उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, आत्मा के परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप महली, वरीय वैज्ञानिक डॉ सुधांशु शेखर उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें