अहिल्याबाई होलकर की विरासत आज भी प्रासंगिक : संजय सेठ

अहिल्याबाई होलकर की विरासत आज भी प्रासंगिक : संजय सेठ

By SAROJ TIWARY | May 28, 2025 11:32 PM
feature

रामगढ़. भाजपा जिला इकाई के तत्वावधान में राधा गोविंद विश्वविद्यालय में अहिल्याबाई होलकर की जन्म शताब्दी पर गोष्ठी हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की. गोष्ठी में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, प्रदेश उपाध्यक्ष विकास प्रीतम, राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह, प्रति कुलाधिपति डॉ रश्मि व प्रियंका कुमारी शामिल थे. केंद्रीय मंत्री श्री सेठ ने कहा कि अहिल्याबाई होलकर की विरासत आज भी प्रासंगिक है. हमें उनके आदर्शों व मूल्यों को अपनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होलकर की कहानी महिला सशक्तीकरण की प्रेरणादायक उदाहरण है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके ही प्रेरणा से भारत को न सिर्फ आत्मनिर्भर बना रहे हैं, उनकी प्रेरणा से उज्ज्वला योजना के तहत 20 करोड़ महिलाएं की रसोई में गैस -चूल्हा पहुंचाया गया है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से आज देश की बेटियां सशक्त हो रही हैं. आज सैनिक स्कूल में हमारी बेटियां प्रवेश ले रही हैं. आने वाले समय में वह सेना के उच्चतम पद पर अवश्य पहुंचेंगी. उन्होंने बताया कि 18 वर्षीय अग्निहोत्री ने परमाणु विमान उड़ा कर कीर्तिमान स्थापित किया है. श्री सेठ ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए इसे भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ की. प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर के मूल्य मंत्र से आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन गयी है. 2027 में तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बन जायेगी. राधा गोविंद विश्वविद्यालय के प्रति कुलधिपति डॉ रश्मि ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन विजय जायसवाल व डॉ संजय प्रसाद सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष रंजन सिंह फौजी ने किया. मौके पर रणंजय कुमार, डॉ संजय कुमार, चंद्रशेखर चौधरी, रंजीत पांडेय, राजीव जायसवाल, राजेंद्र कुशवाहा, बलराम महतो, स्नेहलता चौधरी, दिनेश प्रसाद, महेंद्र प्रजापति, दिलीप सिंह, किरण देवी, लक्ष्मी देवी, सरदार अनमोल सिंह, अशोक कुमार सोनी, राजीव पामदत्त, संतोष कुमार शर्मा, प्रो आलोक कुमार, सुरजीत सिंह छाबड़ा, मणिशंकर ठाकुर, शीतल सिंह, सन्नी कुशवाहा, सरस्वती देवी, कुश श्रीवास्तव, शंकर करमाली, योगेश कुमार दांगी, सूर्यवंश श्रीवास्तव, गणेश प्रसाद स्वर्णकार, नरेश साव, सतीश मोहन मिश्रा, विनोद मिश्रा, मनोज जायसवाल, रॉबिन गुप्ता, सुरेंद्र शर्मा, संजय पांडेय उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version