रामगढ़. रामगढ़ कैंटोनमेंट बोर्ड ने छावनी परिषद के वार्ड सात के वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का उदघाटन बीते दिन किया था. इस योजना का बुजुर्गजमीरा व पोचरा में विरोध किया गया. विरोध करनेवालों में वीणा देवी, चंचला देवी, सुगापति देवी, सीमा देवी, सुषमा देवी, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, ललिता देवी, कविलास देवी, बेबली देवी, हेमा देवी, नीलम देवी, इंदु देवी, सुशीला देवी शामिल थीं. इनका कहना था कि करोड़ों की लागत से फैज टू वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट बनाया गया है. वार्ड सात में पानी टंकी में पानी सप्लाई नहीं हो रही है. जलमीनार लीकेज है. पाइपलाइन बिछाने का काम अधूरा है. इसके कारण वार्ड सात में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. बुजुर्ग जमीरा, पोचरा में भी अधूरा काम हुआ है. छोटकाकाना, काटलिया बेड़ा, कैरा में पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी है. इससे वाटर कनेक्शन का काम भी अधूरा है. ग्रामीणों ने कार्य को पूरा कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें